Saturday, 26 November 2011

Hukka

मां-बाप के अरमानों का गला घोंट की शर्मनाक हरकत, अब छिपा रहे मुंह!

 

लुधियाना. शुक्रवार रात सराभा नगर व बीआरएस नगर के दो हुक्का बार पर सेहत विभाग, पुलिस प्रशासन, लीगल डिपार्टमेंट व एनजीओ की ज्वाइंट टॉस्क फोर्स ने छापा मारा। वहां बड़े घरों के कई काके भी हुक्का पीते पकड़े गए। ये लोग पिछले दरवाजे से भाग जाना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी।

मजबूरन हुक्का बार में ही कैमरों के सामने मुंह छुपाने का प्रयास करते रहे। सेहत विभाग के अफसरों ने ऐसे 46 युवकों के खिलाफ धूम्रपान एक्ट के तहत चालान काट कर मौके पर ही जुर्माना वसूला। हुक्का बार पर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस ने हुक्का फ्लेवर के सैंपल लेकर लैब भेज रही है। पकड़े गए लोगों में कई उम्र तो 14 साल से भी कम है।
हुक्का बार के बारे में शिकायतें मिलने पर जिला सेहत अधिकारी डा. कुलविंदर सिंह, फूड सेफ्टी अफसर मनोज खोसला, हरप्रीत कौर, ड्रग इंस्पेक्टर संजीव गर्ग, एकांत सिंगला, एसीपी नीलांबरी जगदले, थाना डिवीजन नंबर पांच के एसएचओ मनिंदर बेदी, पीएयू थाना के एसएचओ हरबंस सिंह, सराभा नगर के एसएचओ मनजिंदर सिंह, तहसीलदार जीएस मिचरा, असिस्टेंट पब्लिक प्रॉसिक्यूटर गुरप्रीत सिंह व एनजीओ कृष्ण मलिक की टीम बनाई गई। एक टीम ने बीआरएस नगर स्थित हाइडआउट में छापा मारा। वहां 37 युवक हुक्का पीते पकड़े गए। इनमें से एक युवती का भी चालान काटा गया। यहां 13 हुक्के भी पड़े मिले।
दूसरी टीम ने सराभा नगर स्थित ओएचबी(वन हैप्पी बींस) रेस्टोरेंट पर छापा मारा। रेस्टोरेंट में नौ युवा हुक्का पीते पकड़े गए। इनमें से कइयों की उम्र तो 14 साल से भी कम है। यहां पर भी 9 हुक्का पड़े हुए मिले। दूसरे दरवाजे से भाग रहे कई युवकों को पुलिस ने पीछा करके भी पकड़ा।
एक घंटा हुक्का पीने के पांच सौ रुपये
हुक्का बार में कैबिन भी बने हुए हैं। यहां युवक-युवतियां एक साथ हुक्का पीने भी पहुंचते हैं। युवकों ने बताया कि उनसे हुक्का फ्लेवर के हिसाब से तीन सौ से पांच सौ रुपये एक घंटे के वसूले जाते हैं। हाइडआउट में तो हुक्का पीने के लिए कैबिन भी बने हुए हैं।
ऐसी शिकायतें मिली हैं कि इन हुक्का में नशीली सामग्री भी मिलाई जाती है। इसकी जांच के हुक्का बारों से सैंपल भर लिए गए हैं। सैंपलों को जांच के लिए लेबोरेटरी भेजा जाएगा। लेबोरेटरी से रिपोर्ट आने पर उसके मुताबिक अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।--नीलांबरी जगदले, एसीपी लुधियाना
Tag : www.tehlkapunjabtv.com

No comments:

Post a Comment