'बाबा' और 'मुन्नी' के चंगुल में फंस 'पांच' के संग मना रही थी रंगरलियां!



ताजा जानकारी के मुताबिक, मेडिकल परिक्षण के बाद गिरफ्तार युवती ने काफी हंगामा मचा दिया। आलम ये था कि बाबा को गालियां और दलाल मुन्नी (बदला हुआ नाम) को मिली चप्पलों की बौछार। हुआ यूं कि पुलिस अभियुक्तों को ले जाने के लिए जैसे ही आकस्मिक सेवा चैनल गेट पर आयी। तभी शीतल अचानक चीखने लगी और उसने अपनी चप्पल उतारकर मुन्नी पर हमला कर दिया। दनादन कई चप्पलें जड़ दीं। मुन्नी चीखी और साथ चल रहे सिपाही और महिला होमगार्ड से बचाने की गुहार लगाने लगी।
हरकत में आए सिपाही ने युवती से चप्पल छीन ली तो वह थप्पड़ से मुन्नी को पीटने लगी। पुलिस कर्मियों ने जैसे-तैसे उसे काबू में किया। गुस्से में लाल शीतल ने मुन्नी पर लालच देकर आश्रम बुलाने का आरोप लगाते हुए जमकर गालियां बकी। इसके बाद उसने महंत बाबा गंगापुरी को भी गालियां दीं। चप्पलों की बौछार युवती का यह रौद्र रूप देखकर लोगों को तो जैसे की ठकवा मार गया हो। युवती को शांत कराने में पुलिस वालों के पसीने छूट गए, जैसे-तैसे शांत कराकर उसे न्यायालय में पेश किया।
tag : www.tehlkapunjabtv.com
No comments:
Post a Comment