महिला नेता का रेप कर ब्लैकमेल करता था बैंक मैनेजर!
भाजपा महिला मोर्चा की एक स्थानीय नेता ने एक बैंक मैनेजर पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उसने न्यायालय में दी लिखित तहरीर में कहा है कि मैनेजर उसे ब्लैकमेल करते हुए बलात्कार करता था। स्थानीय अदालत के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सुनीता शर्मा नाम की महिला ने बैंक ऑफ इंडिया, हापुड़ के प्रबंधक पवन जैन पर द्वारा ब्लैकमेल करने और रेप करने का आरोप लगाया है। सुनीता ने तहरीर देकर न्यायालय को बताया था कि वर्ष 2000 में स्कूल भवन के निर्माण के लिए एक राष्ट्रीयकृत बैंक की हापुड़ शाखा से उन्होंने 5 लाख रुपये का लोन पास करवाया था।
आरोप है कि वर्ष 2001 में बैंक प्रबंधक पवन जैन ने लोन से संबंधित कार्य से अपने निवास पर बुलाया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर उनके साथ बलात्कार किया और उसकी विडियोग्राफी कर ली। आरोप है कि होश में आने पर पवन ने धमकी दी कि किसी को बताने पर उसकी विडियो क्लिप बनाकर वह बाहर बंटवा देगा।
सुनीता के मुताबिक, मैनेजर और उसके साथियों ने धमकी दी है कि उनकी पुत्री का अपहरण कर वे उस पर तेजाब फेंककर चेहरा बिगाड़ देंगे। उन्होंने पति को घटना की जानकारी दी। थाने में रिपोर्ट दर्ज करने के लिए मामले की तहरीर दी। इस संबंध में बैंक मैनेजर की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।
No comments:
Post a Comment