बेटे की गैर-हाजिरी में बहू के साथ जबरन हमबिस्तर होता था ससुर!
जानकारी के मुताबिक, सुहवल थाने के सरैयां में उसने अपनी पुत्री की शादी की थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका पति बाहर नौकरी करने चला गया। ससुर पतोहू पर डोरा डाला। घर में किसी अन्य सदस्य के न रहने के चलते विवाहिता करती ही क्या? जैसा ससुर चाहता था, उसकी मजबूरी हो गयी।
इसी बीच विवाहिता का पिता अपनी पुत्री से मिलने पहुंचा तो उसने रो-रोकर अपनी व्यथा पिता को बताई। इससे वह आग-बबूला हो गया और थाने में पहुंचकर उसके खिलाफ तहरीर दी। पुलिस भी हरकत में आयी। ससुर को थाने लायी और पिटाई के बाद आगे नसीहत देकर छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment