कमसिन लड़कियों को जाल में फांस, पैदा कर डाले 15 बच्चे...

लंदन।इसे बेरोजगार का हौसला कहिए या कुछ और। वह 15 बच्चों का बाप है। वो भी अलग-अलग महिलाओं से। उसका कहना है कि उसकी दो पार्टनर गर्भ से हैं। जल्द ही वह दो और बच्चों का बाप बन जाएगा। 34 साल के जेमी कमिंग की माता उसे सेक्सुअल प्रीडेटर यानी सेक्स शिकारी कहती हैं।
द डेली मेल में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि कोई काम काज न करने के कारण उसके ज्यादातर बच्चे सरकारी अनाथालय में पल-बढ़ रहे हैं। डूंडी के रहने वाले जेमी की वर्तमान प्रेमिका 19 साल की चेल्सिया है। उसकी एक और किशोर पार्टनर गर्भवती है जो अगले साल जनवरी में बच्चे को जन्म देगी।
जेमी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए उसकी ज्यादातर पार्टनर भी सरकारी खर्चे पर गुजारा कर रही हैं। जेमी की माता लॉरेन उससे बात नहीं करती। उनका कहना है कि उसे यह बताने में शर्म आती है कि यह उसका बेटा है।
लॉरेन ने बताया कि वह कई सालों से बिना काम के घूम रहा है। ऐसा नहीं है कि उसे काम नहीं मिलता उसने कभी कोशिश ही नहीं की। उसकी मां होने के नाते मुझे उसके इन कामों से नफरत है। वह जेमी की बार-बार पार्टनर बदलने की आदत से भी परेशान हैं। वह अपनी सबसे पहली पार्टनर से बात भी नहीं करता। वह सिर्फ किशोर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है।
1995 में जब सामांथा पैदा हुई तब वह सिर्फ 17 साल का था। बच्ची पैदा होते ही उसने सामांथा की मां को छोड़कर उसकी चचेरी बहन पर डोरे डालने शुरू कर दिए। तब से लेकर अब तक वह सामांथा की मां को दो बार मिला है। उसकी जिंदगी में सिर्फ एलिसन ही ऐसी महिला है जिससे उसके तीन बच्चे हैं।
द डेली मेल में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि कोई काम काज न करने के कारण उसके ज्यादातर बच्चे सरकारी अनाथालय में पल-बढ़ रहे हैं। डूंडी के रहने वाले जेमी की वर्तमान प्रेमिका 19 साल की चेल्सिया है। उसकी एक और किशोर पार्टनर गर्भवती है जो अगले साल जनवरी में बच्चे को जन्म देगी।
जेमी ने बताया कि उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। इसलिए उसकी ज्यादातर पार्टनर भी सरकारी खर्चे पर गुजारा कर रही हैं। जेमी की माता लॉरेन उससे बात नहीं करती। उनका कहना है कि उसे यह बताने में शर्म आती है कि यह उसका बेटा है।
लॉरेन ने बताया कि वह कई सालों से बिना काम के घूम रहा है। ऐसा नहीं है कि उसे काम नहीं मिलता उसने कभी कोशिश ही नहीं की। उसकी मां होने के नाते मुझे उसके इन कामों से नफरत है। वह जेमी की बार-बार पार्टनर बदलने की आदत से भी परेशान हैं। वह अपनी सबसे पहली पार्टनर से बात भी नहीं करता। वह सिर्फ किशोर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता है।
1995 में जब सामांथा पैदा हुई तब वह सिर्फ 17 साल का था। बच्ची पैदा होते ही उसने सामांथा की मां को छोड़कर उसकी चचेरी बहन पर डोरे डालने शुरू कर दिए। तब से लेकर अब तक वह सामांथा की मां को दो बार मिला है। उसकी जिंदगी में सिर्फ एलिसन ही ऐसी महिला है जिससे उसके तीन बच्चे हैं।


No comments:
Post a Comment