497 बार किया पिता ने बेटी से बलात्कार, पिछले तीस वर्षों से कर रहा था शोषण

नूरेम्बर्ग की अदालत में एक जर्मन व्यक्ति पर अपनी बेटी के सैकड़ों बार बलात्कार करने का मामला चलाया जा रहा है। व्यक्ति पर आरोप है कि उसने पिछले 30 वर्षों में अपनी बेटी का सैकड़ो बार शारीरिक शोषण किया। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि अपनी बेटी से पैदा तीन बच्चों का पिता भी आरोपी स्वयं ही है।
बीते सोमवार को आरोपी एडोल्फ बी पर अदालत में ट्रायल शुरू किया गया, जहां उसने स्वीकार किया कि वह पिछले तीस सालों से लगातार अपनी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा और बेटी द्वारा पैदा तीन संतानों का पिता वह स्वयं है।
इस मामले में अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि 69 वर्षीय एडोल्फ (अदालत में मामले की सुनवाई चलने के कारण आरोपी के पूरे नाम का खुलासा नहीं किया गया है) अपनी बेटी को पीटता था और चाकू की नोंक पर उसे सेक्स करने के लिए मजबूर करता था। अभियोजन पक्ष ने बताया कि आरोपी अपनी बेटी से तब से सेक्स कर रहा है, जब लड़की की उम्र मात्र 12-13 वर्ष थी। फिलहाल उसकी बेटी की उम्र 46 वर्ष है।
एडोल्फ पर अपनी बेटी का 497 बार बलात्कार का आरोप है। अगर एडोल्फ पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे 15 वर्षों की कैद की सजा सुनाई जा सकती है।
बीते सोमवार को आरोपी एडोल्फ बी पर अदालत में ट्रायल शुरू किया गया, जहां उसने स्वीकार किया कि वह पिछले तीस सालों से लगातार अपनी बेटी के साथ शारीरिक संबंध बना रहा और बेटी द्वारा पैदा तीन संतानों का पिता वह स्वयं है।
इस मामले में अभियोजन पक्ष के वकील ने कहा कि 69 वर्षीय एडोल्फ (अदालत में मामले की सुनवाई चलने के कारण आरोपी के पूरे नाम का खुलासा नहीं किया गया है) अपनी बेटी को पीटता था और चाकू की नोंक पर उसे सेक्स करने के लिए मजबूर करता था। अभियोजन पक्ष ने बताया कि आरोपी अपनी बेटी से तब से सेक्स कर रहा है, जब लड़की की उम्र मात्र 12-13 वर्ष थी। फिलहाल उसकी बेटी की उम्र 46 वर्ष है।
एडोल्फ पर अपनी बेटी का 497 बार बलात्कार का आरोप है। अगर एडोल्फ पर आरोप साबित हो जाते हैं तो उसे 15 वर्षों की कैद की सजा सुनाई जा सकती है।
No comments:
Post a Comment