जरा हाथों को तो हटाओ, दुनिया को हुस्न के 'जलवे' दिखाओ

क्या कभी आपने सुना है किसी बंदर ने किसी युवती को स्टार बना दिया हो। ताइवान की एक युवती के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। बंदरों ने उसे स्टार बना दिया है।
दरअसल 22 वर्षीय स्टूडेंट और मॉडल चार्मिअन चेन पिछले महीने बाली स्थित पवित्र बंदरों के जंगल गई थीं, जहां कुछ बंदरों को उसके कपड़े रास नहीं आए और उन्होंने उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिए।
दरअसल चार्मिअन बंदरों को मक्के के दाने खिला रही थी और इसी दौरान कुछ दाने चार्मिअन के टॉप पर गिर गए। बस फिर क्या था, दो बंदरों ने मक्के के दानों को पाने के लिए चार्मिअन का टॉप नीचे खिसका डाला। बंदरों की इस हरकत के कारण चार्मिअन काफी शर्मिंदा हो गई और उन्होंने अपनी ब्रेस्ट को अपने हाथों से छुपाया।
बंदरों की इस शरारत की तस्वीरें ताइवानी मीडिया में कई दिनों से चर्चा में हैं और टीवी चैनल वाले चार्मिअन से बात करने के लिए उसे खोज रहे हैं। यह तस्वीरें कई सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी काफी चर्चा में हैं।




Ms Chen, who is a model and student, has become a global star after the pictures of her monkey-induced wardrobe malfunction made headlines.
No comments:
Post a Comment