बठिंडा--पब्लिक प्लेस पर तंबाकू का सेवन करने वाले 52 लोगों के रविवार को स्वास्थ्य विभाग ने चालान काटे। इससे पहले शनिवार को पब्लिक प्लेस पर तंबाकू का सेवन करने वाले 36 लोगों के चालान काटे थे। यह पहला मौका है जब जिला स्वास्थ्य विभाग ने इतनी बढ़ी तादाद में लोगों के चालान काटे हैं।
स्वास्थ्य कर्मियों ने दो दिनों में बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन व सिविल अस्पताल के भीतर तंबाकू का सेवन करने वालों 88 लोगों के चालान काटे। शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 36 लोगों के चालान काट 1790 रुपये वसूल किए गए थे, जबकि रविवार को 52 लोगों के चालान काट 2050 रुपये वसूल किए गए हैं।
गौर हो कि पहली बार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी बड़ी तादाद में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के चालान काटे गए हों। दो ही दिन में तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को कुल 3840 रुपये का जुर्माना ठोका गया।
उधर, इस संबंध में जिला सेहत अधिकारी डा. आरएस रंधावा ने कहा कि चालान काटने के साथ-साथ लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान संबंधी जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब रूटीन में ही पब्लिक प्लेस पर तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के चालान काटे जाया करेंगे।
No comments:
Post a Comment