Sunday, 27 November 2011

loklaj torugi


मैं तो तोडूंगी सब लोकलाज मंदिर विच नाचूंगी

 बठिंडा--अमरीक सिंह रोड पर शनिवार की रात देर रात तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालु अपने प्रभु की छवि पर बलिहारी हुए मस्त होकर नाच रहे थे, हर कोई हाथ उठाकर तालियां बजाते हुए बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगा रहा था। मौका था श्री श्याम प्रचार मंडल की ओर से आयोजित श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 17वें जागरण मेला का। इस मौके पर विधायक हरमंदर जस्सी, सरूप चंद सिंगला, अशोक धुनीकेवाले समेत अनेक गणमान्य नागरिक पहुंचे।
रात नौ बजे कृष्ण कुमार व सुरेंद्र कुमार गोयल की ओर से पूजन व सुनील कुमार बांसल द्वारा ध्वजारोहण के बाद गणेश वंदना व हनुमान जी का गुणगान हुआ। इस मौके पर बाबा का भव्य दरबार सजाया गया और 108 दीपक प्रज्ज्वलित किए गए। ख्यातिप्राप्त गायक सरिता ओझा दुर्गापुर, जयशंकर चौधरी कलकत्ता व मुकेश बांगड़ा ने भजन-संकीर्तन से श्याम प्रभु का गुणगान किया। 'जो राम ने कलियुग तुम्हारे नाम कर दिया', 'लिखने वाला कुछ भी लिख दे काहे तू घबराता है, जब तकदीर बदलने वाले श्याम से तेरा नाता है', 'मैं तो तोडूंगी सब लोकलाज मंदिर विच नाचूंगी', 'सारी दुनिया में नहीं है ऐसा बाबा का दरबार देख ले', 'हम जैसे दीवानों से लाला तेरा पड़ा नहीं होगा पाला, कीर्तन में आकर ऐसा रंग जमा देंगे, दुनिया को नचाने वाले तुझे नचा देंगे', 'चाकरी राख लै सांवरिया तेरो बहुत बड़ो दरबार', 'जब से मिला है ये दरबार', 'चाहे जितना ले लो कान्हा काहे को तरसता है, ये कुटिया गरीब की, यहां प्यार ही बरसता है' जैसे भजन सुनकर श्याम प्रेमी झूम उठे।

No comments:

Post a Comment