आरोपियों ने कबूली कई वारदातें
अपराध प्रतिनिधि, अमृतसर : थाना रामबाग पुलिस ने रविवार शाम जिस पांच सदस्यीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया उन्होंने कई वारदातों का खुलासा किया है। इन आरोपियों ने दीपावली से दो दिन पहले गुरु बाजार में जेवरात तैयार करने वाले शेख अफीयर की दुकान पर काम कर रहे कारीगरों से डेढ़ लाख रुपये का सोना लूटा था। इसी प्रकार बीस दिन पहले ही इस गिरोह ने चमरंग रोड पर शर्मा फिलिंग स्टेशन पर कारिंदे को पिस्तौल दिखाकर चार हजार रुपये लूटे। दो सप्ताह पहले इस गिरोह ने सुल्तानविंड रोड पर काका राम हलवाई के नजदीक दिल्ली से आई एक महिला से पर्स लूटा, जिसमें बीस हजार रुपये थे। इसके अलावा दीपावली के एक दिन बाद इस गिरोह ने पटाखा मार्केट में एक व्यक्ति से तीस हजार रुपये लूटे थे। आरोपियों से हथियार बरामद पुलिस कमिश्नर आरपी मित्तल ने बताया कि थाना रामबाग के एसएचओ सुखविंदर सिंह रंधावा को सूचना मिली थी कि शहर में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य रविवार शाम जौड़ा फाटक के नजदीक चालीस खूह में लूट की साजिश रच रहे हैं। पुलिस ने छापामारी कर परविंदर सिंह उर्फ मनी निवासी दशमेश नगर, निशान सिंह, संदीप सिंह निवासी न्यू प्रताप नगर, कुलबीर सिंह उर्फ रैम्बो निवासी ड्रमां वाला बाजार सुल्तानविंड रोड को काबू कर लिया। आरोपियों का एक साथी अमन उर्फ कुप्पी निवासी शहीद ऊधम सिंह नगर गली वच्छा पहलवान वाली पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने जब आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपी निशान सिंह से 250 ग्राम चरस, संदीप सिंह से बारह बोर की पिस्तौल, दो कारतूस, एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा, कुलबीर सिंह उर्फ रैम्बो से 250 ग्राम नशीला पाउडर, एक किरच, परविंदर उर्फ मनी से माउजर 32 बोर, दो जिंदा कारतूस, सिल्वर रंग का पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ। आरोपियों को गिरफ्तार करके थाना रामबाग में केस दर्ज कर लिया गया।
No comments:
Post a Comment