केमिस्ट व सेल्स टैक्स अधिकारी भिड़े
अशोक नीर, अमृतसर गुरु नानक देव अस्पताल के सामने स्थित चार मेडिसन दुकानों की सरप्राइज विजिट पर आई सेल्स टैक्स विभाग के अधिकारियों की एक टीम के साथ केमिस्टों की झड़प हो गई। केमिस्टों ने जहां सेल्स टैक्स अधिकारियों पर जांच के बहाने गल्ले से कैश व रखे कागजात निकालने का आरोप लगाया वहीं, असिस्टेंट एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर पी कुमार ने कहा कि जांच के लिए गई टीम के सदस्यों के साथ अज्ञात लोगों ने दुर्व्यवहार किया। एक महिला इंस्पेक्टर को भी नहीं बख्शा गया। कुमार ने केमिस्टों पर लांग बुक उठाने का भी आरोप लगाया। पी कुमार ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने की शिकायत पुलिस कमिश्नर आरपीएस मित्तल से करने के लिए कार्रवाई चल रही है। उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के विरोध में मंगलवार को पूरे पंजाब के सेल टैक्स के कार्यालय बंद रहेंगे। सोमवार बाद दोपहर जीएनडीएच के बाहर स्थित चार मेडिसन की दुकानें विशाल मेडिसन, मोहिंद्रू मेडिसन, शालो मेडिसन व तुली मेडिसन के हिसाब-किताब की जांच के लिए चार ईटीओ व नौ इंस्पेक्टरों की एक टीम दुकान पर पहुंची। दुकान पर पहुंचते ही इन अधिकारियों ने दुकानदारों को पीछे हटा कर उनके गल्ले के आसपास रखे कागजातों, बिल बुक में सोमवार बाद दोपहर तक काटे गए बिलों व कैश के बीच का विवरण चेक करना शुरू कर दिया। इसको लेकर दुकानदारों ने विरोध जताया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने विधायक अनिल जोशी को घटना संबंधी जानकारी दी।विधायक अनिल जोशी, पार्षद पप्पू महाजन, सुखविंदर पिंटू व उनके समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। दुकानदारों ने जोशी से सेल्स टैक्स अधिकारियों की शिकायत की। इसी बीच दुकानदारों ने विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानों से जब्त किए गए कागजात को छीनना शुरू कर दिया। इससे अधिकारियों व दुकानदारों के समर्थकों में तनाव पैदा हो गया। इसी तनाव के चलते इन दुकानों के ठीक सामने स्थित थाना मजीठा रोड में मामला चला गया। यहां पर जोशी व सेल्स टैक्स अधिकारियों में बहस हुई। जोशी ने सेल्स टैक्स अधिकारियों से कहा कि वह कैमिस्टों को बेवजह तंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार ने इंस्पेक्टरी राज पर नकेल कसने को कई नियम बना रखे हैं। यदि यहां पर टैक्स की कलेक्शन कम है तो इस संदर्भ में कैमिस्टों से पहले बैठक करनी चाहिए। वहीं, पी कुमार ने कहा कि कैमिस्टों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। दुकानों की जांच के लिए चार टीमें भेजी गई थी। इनमें इंस्पेक्टर संदीप सिंह, विक्रम सिंह, मनोहर सिंह, जसबीर सिंह ढिल्लो, हरविंदर पाल सिंह, सुनील कुमार, पवन कुमार, सहज पाल व मैडम रजनी थी। उन्होंने कहा कि स्टाफ के साथ हाथापाई की गयी। कैमिस्टों की दुकानों से बरामद किए गए कागजात भी छीन लिए गए। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वह कमिश्नर से शिकायत करेंगे।
No comments:
Post a Comment