Tuesday, 29 November 2011

Tantric

जेवरात व रुपये ठगने वाला तांत्रिक धरा, साथी फरार
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : घरेलू परेशानियों को दूर करने के नाम पर लोगों से जेवरात व रुपये ठगने वाले तांत्रिक को मियांवली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहब आलम के रूप में हुई है। उसका साथी अभी फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने की एक चेन व पेंडेंट बरामद किया है। पश्चिम जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ऋषिपाल ने बताया कि पश्चिम विहार निवासी बाला शर्मा ने तांत्रिकों द्वारा ठगी की शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि वह घरेलू परेशानी से जूझ रहा है। एक दिन उसने स्थानीय टीवी चैनल पर काले जादू से सारी परेशानी दूर करने वाला विज्ञापन देखा। उस पर लिखे मोबाइल नंबर पर फोन करने पर चांद भाई शाह नामक तांत्रिक ने उसे पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के समीप बुलाया। वहां से उसे एकता एंक्लेव स्थित एक मकान में ले गया। वहां पहले से तांत्रिक साहब आलम मौजूद था। दोनों ने टोटका किया तथा पूजा के लिए 20 हजार रुपये लेकर तीन दिन बाद आने को कहा। पूजा के दौरान उसने घड़े से आग निकालने सहित कई तरह के करतब दिखाए। झांसे में आने पर तांत्रिकों ने बाला शर्मा को घर में रखे तमाम जेवरात लेकर तीन दिन बाद फिर बुलाया। ठगों ने उस दिन शिकायतकर्ता के सारे जेवरात लौटा दिए, लेकिन पूजा पर खर्च के नाम पर 17 हजार रुपये ठग लिए। दो दिन बाद तांत्रिक ने फोन कर बाला शर्मा को बताया कि उसके परिवार पर भूत-प्रेत का गहरा साया है, जल्दी पूजा नहीं की गई तो परिवार के किसी भी सदस्य की मौत हो सकती है। इसलिए वह घर में रखे सारे जेवरात लेकर पूजा के लिए आ जाए। बाला शर्मा आठ तोले के सोने के जेवरात के साथ 24 नवंबर को एक बार फिर एकता एंक्लेव पहुंचा। तांत्रिकों ने पूजा के दौरान उसे सारे गहने एक घड़े में रखने का निर्देश दिया तथा कहा कि दो मिनट के लिए आंख बंद कर ले। इसी दौरान तांत्रिकों ने जेवरात की पोटली बदल दी तथा घर जाने पर बाला शर्मा को ठगी का अहसास हुआ। उसने तांत्रिकों को फोन किया, लेकिन उनका फोन बंद मिला। बाद में उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। शिकायत मिलने के बाद मियांवली थाना एसएचओ राजेश कुमार ने आरोपियों का फोन सर्विलांस पर लगा जांच शुरू की। उन्हें पता चला कि साहब आलम मुस्तफाबाद के इंदिरा विहार में रहता है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि तांत्रिक चांद भाई शाह अभी भी फरार है। पूछताछ में साहब आलम ने बताया कि बेरोजगार होने के बावजूद उसे तथा चांद भाई शाह को अमीरी की जिंदगी जीने की चाहत थी।

No comments:

Post a Comment