कुंवारा बताकर दूसरी शादी रचाई, धोखाधड़ी में नामजद
अमृतसर. थाना छेहर्टा की पुलिस ने खुद को कुंवारा बताकर पठानकोट में रहने वाली एक लड़की से दूसरी शादी करवाने वाले व्यक्ति सहित सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। यह मामला उसकी दूसरी पत्नी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।
आरोपी पहली पत्नी को भी मारपीट कर छोड़ चुका है, जिससे उसके खिलाफ पठानकोट में एक मामला पहले से दर्ज है। आरोपी पठानकोट के मिलिटरी अस्पताल के पास रहने वाला डेविड मसीह है। बाकी आरोपियों में उसकी मां राज रानी, भाई प्रेमपाल, चंडीगढ़ के सेटर 42-ए में रहने वाली जीनत रोजी, अर्जुन सिंह, अर्जुन सिंह की पत्नी बलविंदर कौर और अमेरिका में रहने वाला तेजी है।
सन्न साहिब रोड में रहने वाली नवनीत कौर ने बताया कि आरोपियों ने डेविड को कुंवारा बताकर उससे शादी करवाई थी, जबकि वह शादीशुदा होने के साथ-साथ एक बच्चे का बाप भी था। पता चलने के बाद जब उसने विरोध जताया तो उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाए और पीटना शुरू कर दिया। दो साल पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद वह उसे रखना नहीं चाहता। इससे उसने मारपीट कर घर से बाहर कर दिया।
No comments:
Post a Comment