Wednesday, 30 November 2011

Jisam da tol-mol


पति की मजबूरी को बनाया ढाल, करने लगी जिस्म का मोल-भाव!

 
अमृतसर.थाना सुल्तानविंड की पुलिस ने तरनतारन रोड स्थित कोट मित्त सिंह की गली नंबर तीन के एक घर में चल रहे वेश्यावृत्ति के अड्डे का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दबिश देकर धंधा करवाने वाली महिला सरगना सहित चार को काबू किया है, जिसमें दो महिलाएं और एक ग्राहक है।


पुख्ता सूचना पर जब पुलिस ने छापा मारा महिलाएं ग्राहक संग आपत्तिजनक हालत में थीं। पुलिस ने वहां से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। आरोपी व्यक्ति गांव वल्ला की पट्टी वग्गुआणा में रहने वाला लखबीर सिंह है। बाकी दो महिलाएं मजीठा के गांव नाग कलां और मजीठा रोड की पावर कालोनी की थीं, जो शादीशुदा हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार वह महिला सरगना के संपर्क में थी और किसी ग्राहक के आने पर ही वहां पहुंचती थी।

आधे मिलते थे रुपए
 ग्राहक से मिलने वाले रुपए उन्हें आधे मिलते थे। सरगना का पति अपाहिज है, जिससे वह बे-रोकटोक यह धंधा चला रही थी। इससे आसपास के लोगों को भी एतराज था और इस संबंध कई शिकायतें पुलिस तक पहुंची थीं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर निर्मल सिंह ने बताया कि मंगलवार चारों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 13 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment