Saturday, 26 November 2011

Kabaddi dop test

शर्मसार हुआ कबड्डी वर्ल्डकप, दिखा डोप का कलंक

 
लुधियाना. दूसरे कबड्डी वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली सभी टीमों के 53 खिलाड़ियों की डोप टेस्ट रिपोर्ट फेल होने पर शिकंजा कस गया है। इनमें 49 खिलाड़ी डोप सेंपल में पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि अमेरिका की टीम के चार खिलाड़ियों ने पहले ही सेंपल देने से मना कर दिया था। ऐसे में ये चारों खिलाड़ी भी डोप में फेल साबित हुए हैं।
 वहीं, पहली बार कबड्डी वर्ल्ड कप में विजेता बनी भारतीय महिला टीम के खिलाड़ी रिपोर्ट में बिल्कुल साफ निकले हैं। इस बात की पुष्टि एंटी डोप टेस्टिंग कमेटी के प्रमुख डा. मुनीष चंद्रा ने वीरवार को की। इससे पहले खेल निदेशक पंजाब परगट सिंह ने डोप टेस्ट में फेल खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई करने की पुष्टि की थी। जिसके तहत डोप में फेल खिलाड़ियों को इनाम की धनराशि नहीं दी जाएगी।
 वहीं, ऐसी टीम जिसमें डोप टेस्ट में खिलाड़ी फेल हो जाते हैं, लेकिन नियमों के अनुसार टीम मैच खेल सकती हैं, ऐसी स्थिति में टीम की इनामराशि में 5 फीसदी की कटौती की जाएगी। जबकि ऐसी टीम के खिलाड़ी जो डोप टेस्ट में फेल हुए हैं और मैच के लिए खिलाड़ियों का कोरम भी पूरा नहीं कर पाते, उन पर 15 फीसदी पेनल्टी लगाई जाएगी।
 

No comments:

Post a Comment