Tuesday, 29 November 2011

Lutere

लुटेरों का बढ़ता आतंक
जागरण प्रतिनिधि, जालंधर : बेखौफ लुटेरों ने हर में आतंक मचा रखा है। बेखौफ लुटेरों ने शहर में चार अलग अलग जगह लूट की वारदातें की। पहली घटना में शहीद बाबू लाभ सिंह नगर निवासी महेंद्र पाल ने बताया कि वह सोमवार सुबह करीब चार बजे मकसूदां मंडी के पास से निकल रहे थे। इस दौरान नागरा गांव की तरफ से आ रहे तीन युवकों ने उसका मोटरसाइकिल छीनने की कोशिश की। उसी वक्त वहां से निकल रहे पीसीआर कर्मियों को देख वह भाग गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। हालांकि थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने ऐसी किसी घटना से इंकार किया है। इसी तरह सर्जिकल का काम करने वाले लसूड़ी मोहल्ला निवासी किशोर कुमार ने बताया कि वह किसी काम से बस्ती पीरदाद से निकल रहा था कि अचानक चार लुटेरों ने उसे घेरकर उसका मोबाइल छीनने लगे। इसी दौरान एक कार उधर से निकली जिसकी लाइट पड़ने से वह भाग खड़े हुए। थाना बस्ती बावा खेल को सूचना दे दी गई है। उधर, कटड़ा मोहल्ला निवासी विजय ने थाना पांच की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह रविवार रात मोटरसाइकिल पर बस्ती शेख जा रहा था। इस दौरान दो लड़कों ने उसे रोका और तलवार दिखाकर मोबाइल छीन लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं, राकेश कुमार पुत्र सोमनाथ निवासी गांधी कैंप ने बताया कि वह सुरानस्सी डिपो में काम करता है। रविवार रात को वह घर के पास सैर कर रहा था। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक आए और उन्होंने उससे मारपीट की और नकदी लूट ली। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment