खुद का घर अपडेट नहीं कर पाई पुलिस
सुक्रांत, जालंधर : 100 नंबर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन बजा.. हैलो, कंट्रोल रूम से बोल रहे हैं? जी हां बोल रहे हैं। थाना बारादरी के प्रभारी कौन हैं? इंस्पेक्टर ओंकार सिंह। थाना तीन के प्रभारी कौन हैं? एसआई मनमोहन सिंह। यह दोनों ही जवाब गलत हैं। क्योंकि इन दोनों थानों के प्रभारी बदले हुए करीब सप्ताह भर से भी ज्यादा का समय बीत चुका है। जिला पुलिस खुद का घर ही अपडेट नहीं कर पाई है तो दूसरों को अपडेट करने की जिम्मेदारी कौन ले सकता है। अभी तक पुलिस के कंट्रोल रूम में पुराने प्रभारियों के नाम ही चल रहे हैं। वहीं पुलिस कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर भी कई दिनों से बंद चल रहा है, जिसे ठीक करवाने की जहमत नहीं उठाई गई है। शहर के लोगों के लिए पुलिस की मदद पाने का सबसे आसान जरिया पुलिस का कंट्रोल रूम है। पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करते ही हर थाने के प्रभारी का नाम और फोन नंबर मिल सकता है। थाना डिवीजन नंबर 2 के प्रभारी सुखदीप सिंह हैं, जबकि कंट्रोल रूम में एसआई हरभजन सिंह को थाना प्रभारी बताया गया। वहीं थाना डिवीजन नंबर 3 का प्रभारी भी एसआई मनमोहन सिंह को बताया गया, जबकि यहां पर भी इं. सुरिंदर पाल आ चुके हैं। इसी तरह जब थाना बारादरी के प्रभारी के बारे में पूछा गया तो जवाब था इं. ओंकार सिंह, पर इस थाने में भी इं. बेअंत जुनेजा कब से प्रभार संभाल चुके हैं। इसके साथ ही जनता की सुविधा के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में चलाया गया मोबाइल नंबर 99157-16100 भी पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा है। इस नंबर पर फोन करने पर जवाब आता है कि यह नंबर बंद है। हालांकि कंट्रोल रूम का 100 नंबर चल रहा है, पर जिन लोगों के पास मोबाइल नंबर था वह इसके बंद होने से परेशान हो रहे हैं। लिस्ट अपडेट करने में हुई देरी : एसीपी एसीपी कंट्रोल रूप हरभजन सिंह ने माना कि नई लिस्ट अपडेट करने में थोड़ी देरी हो गई है। वह जल्द ही कंट्रोल रूम में नए थाना प्रभारियों के नाम और मोबाइल नंबर अपडेट करवाएंगे। कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर किसी तकनीकी कारणों से बंद है और जल्द ही इसे चलवाने के लिए भी लिख दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment