शव के लिए भटक रहे हैं परिजन
अपराध प्रतिनिधि, अमृतसर : ससुराल वालों द्वारा बहू को मार कर रावी दरिया में बहा देने पर पाकिस्तान पहुंचे महिला के शव को वापस लाने के लिए मृतक के परिजन पिछले कई दिनों से भटक रहे हैं। हर ओर से निराशा हाथ लगने और सुनवाई न होने से दुखी परिजनों ने सोमवार को पंजाब सरकार से शव को पाकिस्तान से लाने के लिए की गुहार लगाई। गत 16 नवंबर को गुरदासपुर के गांव सहारी निवासी करमजीत कौर के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर शव को रावी दरिया में फेंक दिया था। शव नदी में बहता हुआ पाकिस्तान के गांव नारोवाल में चला गया। पाकिस्तान गए जत्थे के माध्यम से मृतका के परिवार को शव के बारे में पता चला। इसके बाद शिकायत पर पुलिस ने 19 नवंबर को थाना रमदास में करमजीत के ससुराल वालों पर हत्या का केस दर्ज किया। परिजन शव को वापस लाने के लिए अमृतसर के डिप्टी कमिश्नर रजत अग्रवाल से भी मिले। डीसी ने उन्हें गुरदासपुर के डीसी के पास भेज दिया। गुरदासपुर के डीसी ने कहा कि मामला अमृतसर का है, इसलिए अमृतसर का डीसी ही कार्रवाई करेगा। इसके बाद परिवार सीमा सुरक्षा बल के पास गया। वहां पर भी कई दिनों तक धक्के खाने के बाद उन्हें आश्वासन ही दिया गया, मगर शव पाकिस्तान से नहीं लाया गया। सोमवार को मृतका करमजीत कौर के भाई गुरमीत सिंह और अन्य रिश्तेदारों ने पत्रकार सम्मेलन कर पंजाब सरकार से गुहार लगाई कि शव को पाकिस्तान से लाने के लिए उनकी मदद की जाए। पिछले 14 दिनों से शव पाकिस्तान में पड़ा हुआ है। पाकिस्तान में गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के ग्रंथी शव को डेड हाउस में रखे हुए हैं। मरने के बाद भी अभी तक करमजीत कौर के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो रहा है। पंजाब सरकार केंद्र से संपर्क कर पाक अधिकारियों के साथ संपर्क करके करमजीत कौर के शव को भारत लाने में उनकी मदद करे।
No comments:
Post a Comment