सब तहसील फूंकी
अंशकालिक प्रतिनिधि, तरनतारन : सब तहसील झब्बाल के कार्यालय में कुछ शरारती लोगों ने गत रविवार रात को एक बार फिर आग लगा दी। इससे 57 गांवों का राजस्व रिकार्ड जलकर राख हो गया। पुलिस भले ही इस मामले की जांच करने की बात कह रही है, परंतु आशंका जताई जा रही है कि यह आग किसी खास रिकार्ड को नष्ट करने के लिए लगाई गई है। इसी तहसील में गत नौ अक्टूबर को भी आग लगाई गई थी व उस घटना की भी अभी तक जांच लंबित है। सब ल्ल तहसील झब्बाल में रात को कमरे के ताले तोड़ दिए गए, अलमारियों के लॉक तोड़े गए व फिर मि।ी का तेल छिड़ककर आग लगा दी गई। पुलिस ने घटनास्थल से मि।ी के तेल वाली प्लास्टिक की कैन बरामद करके डॉग स्क्वायड मंगवाया, परंतु फिलहाल कोई सुराग हाथ नहीं लगा। सोमवार सुबह आग का उस समय पता चला जब करीब सात बजे हरमीत सिंह नामक युवक सैर करने निकला व उसने सब तहसील में धुआं निकलते देखा। इसके बाद थाना झब्बाल के सहायक प्रभारी शिवनाथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीएम तरनतारन बख्तावर सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। घटना के पीछे आशंका जताई जा रही है कि यह आग किसी खास रिकार्ड को नष्ट करने के लिए लगाई गई है। गत नौ अक्टूबर को भी सब तहसील को आग लगाई गई थी। इस बाबत पुलिस ने अभी तक केस दर्ज नहीं किया, जबकि इस मामले पर डिप्टी कमिश्नर सतवंत सिंह जौहल ने एसएसपी को कार्रवाई के लिए भी लिखा था, परंतु पुलिस ने कार्रवाई करना उचित नहीं समझा व मामले की जांच का बहाना बनाया जा रहा है। एसडीएम बख्तावर सिंह ने कहा कि गत नौ अक्टूबर की घटना से पुलिस ने अगर सबक सीखा होता तो दोबारा आग लगने की नौबत न आती। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment