Wednesday, 30 November 2011

Police Bharti


पंजाब पुलिस भर्ती छह से
जालंधर : पंजाब पुलिस जिला कैडर (पुलिस कमिश्नरेट जालंधर) भर्ती प्रक्रिया छह दिसंबर से शुरू होने जा रही है। डीसीपी कम चेयरमैन भर्ती बोर्ड युरिंदर सिंह हेयर ने बताया कि पंजाब पुलिस जिला कैडर में जिन उम्मीदावारों ने पुरुष सिपाही भर्ती के लिए आवेदन किया है। उन्हें सूचित किया जाता है कि वह छह अक्टूबर से फार्म नंबर की तिथियों के अनुसार पीएपी ग्राउंड गेट नंबर 4 के सामने अपना दाखिला कार्ड लेकर आएं। उन्होंने बताया कि यदि कोई तय तिथि पर नहीं आ सकता तो वह एक पहले कमिश्नर दफ्तर में आकर 12-12-11 से पहले की तारीख ले सकता है। फार्म नंबर तारीख 1-779 : 6.12.11 780-2120 : 7.12.11 2121-3440 : 8.12.11 3441-4577 : 9.12.11 4578-5944 : 10.12.11 5945-7425 : 12.12.11

No comments:

Post a Comment