Sunday, 27 November 2011

Pyar me dhokha


पहले करता है प्यार भरी बाते, फिर बनाता है अश्लील वीडियो

 
 
 
अम्बाला. गुहला चीका.एक युवक द्वारा नादान लड़कियों को प्यार के झूठे जाल में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। नाम न छापने की शर्त पर चीका की एक लड़की ने डाक के माध्यम से भेजे एक पत्र में यह खुलाया किया है। पीड़िता का आरोप है बाबा लदाना का एक युवक पहले लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाता है और तो फिर वह उनका अश्लील वीडियो बनाकर अन्य लोगों से संबंध बनाने को मजबूर करता है।
लड़की ने पत्र में युवक की फोटो भेजकर दावा किया है कि जब तक लड़कियों को इस मामले की सच्चाई पता लगती है उनका सब कुछ लुट चुका होता है। अपने परिजनों व स्वयं अपनी लाज को बचाने का एक ही तरीका रह जाता है कि वह उसके कहने के हिसाब से ही कार्य करती जाए, अन्यथा उसकी साफ धमकी होती है कि वह उसके अश£ील फोटो व वीडियो सार्वजनिक कर देगा।
युवक पर सौदेबाजी करने का आरोप : पत्र में लिखी बातों को सच मानें, तो लड़की का दावा है कि वह ने केवल स्वयं ही लड़कियों की इज्जत से खिलवाड़ करता है। हदें तब पार हो जाती हैं जब वह मोटी रकम लेकर अन्य युवकों के साथ भी जबरन शारीरिक संबंध बनवाता है। उक्त युवक अब तक कई लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसा चुका है। लड़की का दावा है कि ऐसी तीन लड़कियों को तो वह अच्छी तरह जानती है।
पढ़ी-लिखी है पीड़ित युवती : पत्र का मजबून देखने व उसमें कुछ अक्षर अंग्रेजी के लिखे होने से यह पता चलता है कि प्रभावित लड़की पढ़ी लिखी है और उक्त युवक ने हो न हो उसे भी कहीं नौकरी लगवाने का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया होगा।


No comments:

Post a Comment