ठेकों के बाहर लगे शराब के बडे़ विज्ञापन
जागरण टीम, लुधियाना : शराबियों को ललचाने के लिए शराब की बड़ी-बड़ी कंपनियों ने कानून को ठेंगे पर रख सभी ठेकों के बाहर शराब के बड़े-बड़े विज्ञापन लगा रखे हैं। रंगीन लाइटों से चमचमाते इन बोर्डो पर अश्लील तस्वीरें लगी हुई हैं। शराब न पीने वाला हर व्यक्ति इन बोर्डो को देखकर शर्मिदगी से सिर नीचे कर निकलता है। यही नहीं शराब कंपनियों को एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग के नियमों का भी डर नहीं। कानून को ठेंगे पर रख उन्होंने पचास से सौ फीट बड़े शराब के विज्ञापन के बोर्ड ठेकों के बाहर लगा रखे हैं, जबकि नियमों के मुताबिक वे मात्र दो फीट चौड़ा और चार फीट लंबा बोर्ड लगा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment