शर्मनाक: नौकरी का झांसा देकर पुणे से ले आए दिल्ली, गेस्ट हाउस में किया गैंग रेप
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका नाम राजेश व गोपी है। पुलिस के अनुसार युवती ने बताया कि किसी बात पर उसका परिजनों से विवाद हो गया था। नाराज होकर वह घर छोड़ कर पुणे रेलवे स्टेशन आ गई, जहां उसकी मुलाकात राजेश व गोपी से हुई।
दोनों ने युवती से मीठी-मीठी बातें की और दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। युवती दोनों युवकों पर विश्वास कर बैठी और उनके साथ दिल्ली आ गई। दोनों युवक उसे निजामुद्दीन इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में ले आए और यहां तीन से चार दिनों तक उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
युवती के विरोध करने पर दोनों ने उसे बुरी तरह से पीटा। किसी तरह युवती कमरे से बाहर निकली और गेस्ट हाउस के कर्मियों को बताया, जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। बुधवार को पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज कर गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
No comments:
Post a Comment