चढ़ा हवस और इश्क का बुखार, चार बच्चों को छोड़ यूं हुई फरार
नोएडा। कहते हैं कि इश्क में उम्र का ख्याल नहीं होता। तभी तो उम्र के हर पड़ाव में इश्क में डूब जाने और दुनिया की परवाह किए बगैर साथी के साथ जीने मरने की कसमें खाने की खबरें आती रहती हैं। इसके परवान चढ़ने पर न तो समाज का ख्याल रहता है ना परिवार का। ताजा घटना यूपी के नोयडा की है।
यहां नोयडा सेक्टर-24 की रहने वाली एक महिला पर इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि अपने चार बच्चों की को छोड़ प्रेमी के साथ भाग गई। महिला के पति ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करके महिला और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, नोयडा सेक्टर-22 के चौड़ा गांव में रहने वाला यह शख्स पत्नी और चार बच्चे के साथ रहता था। इसकी पत्नी का पड़ोस के ही एक आदमी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। एक दिन मौका देख वह प्रेमी के साथ फरार हो गई। पति ने पत्नी की प्रेमी संग भागने की शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment