इज्जत लूट बनाई अश्लील फिल्म, लड़की के भाई को किया Send और फिर...
मेरठ। जिले के जानीखुर्द ब्लॉक में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ रेप कर एमएमएस बनाने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अश्लील एमएमएस पीड़िता के भाई को ही भेज दिया था।
जानकारी के मुताबिक, जानी कलां निवासी नदीम पुत्र अख्तर क्षेत्र में दूध निकालने आता है। एक महिने पहले उसने एक 13 वर्षीय किशोरी को गांव के ही एक महिला द्वारा धोखे से खेत में बुलाया और तमंचे की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच लिए। नाबालिग का आरोप है कि वह अपने दोस्तों के साथ भी अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है।
इनकार करने पर एमएमएस के जरिये बदनाम करने व जान से मारने की धमकी दे रहा था। गत बुधवार को आरोपी ने नाबालिग के नग्ना अवस्था के एमएमएस उसके भाई को भेज दिया, जिससे परिवार में हड़कम्प मच गया। किशोरी ने बताया कि वह जान से मारने की धमकी से वह डरी हुई थी।
पीड़ित के परिजन थाना पुलिस से मिले और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आनन-फानन में रात में दबिश देकर कार्यवाहक एससो विनोद कुमार ने नदीम को गिरफ्तार कर थाने हवालात में डाल दिया। पुलिस ने पीड़ित नाबालिग को चिकित्सा परीक्षण व मजिस्ट्रेट के समक्ष ब्यान के लिए मेरठ भेज दिया है। घटना में पीड़िता के पिता ने महिला सहित दो को नामदर्ज करते हुए रिपोर्ट दर्ज करायी है।
No comments:
Post a Comment