Sunday, 11 December 2011

Bambiawal Di luti izzat



कर्ज न दे पाई तो लूटी इज्जत, खींची अश्लील फोटो और कहा-बदनाम कर दूंगा

 
Source: Bhaskar News   |   Last Updated 05:55(10/12/11)
 
 
 

    कर्ज न दे पाई तो लूटी इज्जत, खींची अश्लील फोटो और कहा-बदनाम कर दूंगा

जालंधर.पुलिस लाइन रोड स्थित एक फाइनांस कंपनी में कार्यरत महिला ने अपने ही मालिक पर बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और फोटो खींचने का आरोप लगाया है। शुक्रवार देर रात गांव बंबीयांवाल की पीड़िता को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया।


पीड़िता ने बताया कि मालिक से 20 हजार रुपए उधार लिए थे, जो लौटा नहीं पाई। 29 नवंबर को मालिक उसे अपने एक अन्य दफ्तर में ले गया। वहां नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और दुष्कर्म किया गया।

बेहोशी की हालत में उसकी आपत्तिजनक फोटो खींच कर मालिक उसे ब्लैकमेल करता था। धमकी दी थी कि अगर किसी को बताया तो बदनाम कर दूंगा। पीड़िता के अनुसार, उसे 11 दिन तक बंधक रखा गया। शुक्रवार रात 9 बजे मालिक और उसके साथी उसे गांव खुसरोपुर के निकट छोड़ कर चले गए।
 

No comments:

Post a Comment