Sunday, 11 December 2011

Sali se kiya blatkar


पत्नी की गैर-हाजिरी में बहका जीजा, साली को कमरे में बंद कर...


अलीगढ़। जिले के गौंडा में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक घटना घटी। यहां एक युवक ने अपनी साली रेप कर डाला। विरोध करने पर पत्‍‌नी और साली की पिटाई कर दी। मायके वालों को बताने पर जान से मारने की धमकी दे डाली। दोनों बहनों ने इस बाबत थाने रिपोर्ट दर्ज कराई है।


जानकारी के मुताबिक, इस व्यक्ति की पत्नी का हाथ टूट गया था। इसलिए वह अपने मायके आ गई थी। युवक पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा तो मायके वालों ने पुत्री के घायल होने का हवाला देते हुए उसे भेजने से इंकार कर दिया। इस पर उसने साली को यह कर लिवा लाया कि कामकाज में हाथ बंटा देगी।


एक रात उसने साली को एक कमरे में बंद कर रेप किया। घटना जब पत्नी को पत चली तो उसने विरोध किया। इस पर साली और पत्नी दोनों की जमकर पिटाई कर दी। दोनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामला दर्ज करके तफ्तीश कर रही है।

No comments:

Post a Comment