Friday, 30 December 2011

Exclusive

Exclusive: ड्रग्स माफिया के निशाने पर आइटम गर्ल्स!

 
| Email  Print Comment

ऐसा लगता है कि अब आइटम गर्ल्स ड्रग्स माफिया के निशाने पर हैं। एंटी नारकोटिक्स सेल के डर से ड्रग्स माफिया ने शहर भर में न्यू ईयर पार्टी में नशीले पदार्थों की तस्करी का एक यूनिक आइडिया खोज निकाला है।
माफिया के इस फुलप्रूफ प्लान का खुलासा जयपुर की रहने वाली आइटम गर्ल रोजलीन खान ने किया है। मॉडल से आइटम गर्ल बनी रोजलीन खान ने इस बारे में मुंबई पुलिस के पास एक शिकायत भी दर्ज करवाई है।
ओशिवारा पुलिस स्टेशन में में शिकायत दर्ज कराते हुए रोजलीन ने खुलासा किया है कि किस तरह से ड्रग्स डीलर्स आइटम गर्ल्स को अपने जाल में फंसाते हैं।
रोजलिन ने बताया उन्हें एक शख्स ने कॉल करके अप्रोच किया और अपने आपको इंटरनेशनल इवेंट संचालक बताया| बात करते हुए उसने उन्हें एक फाइव स्टार होटल में  प्राइवेट शो करने का ऑफर दिया और कहा कि वह इसके तिगुने पैसे देने के लिए तैयार है|
 रोजलिन ऐसे एक शो करने का तकरीबन तीन लाख रूपए चार्ज करती हैं मगर यह शख्स उन्हें 12.5 रूपए देने को तैयार हो गया|रोजलिन ने बताया कि उन्हें उसकी यही बात उन्हें खटकी|बाद में कॉल कर उस शख्स ने रोजलिन से कहा कि एक बैग में उनकी रकम एक लड़का लेकर उनके पास पहुंचेगा| इस बैग में कुछ नशीले पदार्थ भ होंगे जिन्हें उन्हें पार्टी में सप्लाई करनी होंगी |
इस कॉलर ने उनसे कहा कि उन्हें पार्टी में जाने का वीआईपी पास मिलेगा इसलिए वह यह काम आसानी से कर सकती हैं और इसके बदले उन्हें मोटी रकम भी मिलेगी|रोजलिन यह बात सुनकर झल्ला गयीं और उन्होंने कॉलर को दोबारा कॉल न करने की बात कही मगर उसने उन्हें धमकाया और अपशब्द भी कहे|
उसने रोजलिन को धमकाते हुए कहा कि अन्य कई आईटम गर्ल्स ऐसा करने को राजी हो गयीं और वह ऐसा नहीं करेंगी तो उनके लिए अच्छा नहीं होगा| मगर रोजलिन ने हिम्मत दिखाई और पुलिस में कंप्लेन दर्ज कराई| एक एंटी नारकोटिक्स सेल ऑफिसर ने नाम न बताए जाने की शर्त पर कहा, हम पब्स और डिस्कोथेक में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और ऐसा कुछ होने नहीं देंगे|

No comments:

Post a Comment