Sunday, 11 December 2011

Frirnds ko dhokha-frar


सहेलियों को नशे में मस्त कर प्रेमी संग 'चंपत' हुई छात्रा!

 

खन्ना. नर्सिग कॉलेज की छात्रा अपनी दो रूममेट्स को नशीली वस्तु पिला प्रेमी संग फरार हो गई। छात्रा ने भागने के लिए प्रेमी के साथ मिलकर हॉस्टल की दीवार पर लगी लोहे की कंटीली तारों को काट डाला। हॉस्टल के कमरे में बेहोश पड़ी लड़कियों को देखकर वार्डन ने इसकी सूचना हॉस्टल प्रबंधक को दी। बेहोश छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। देर शाम होश में आने के बाद छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

  
जीटी रोड कद्दों के सिद्धू स्कूल ऑफ नर्सिग के प्रबंधक सुरिंदर पाल की शिकायत पर अमलोह की छात्रा व उसके प्रेमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुरिंदरपाल ने पुलिस को बताया कि नर्सिग का कोर्स कर रही छात्राओं के ठहरने के लिए हॉस्टल में प्रबंध किया गया है। कमरा नंबर 103 में तीन लड़कियां रहती थी। मंगलवार सुबह हॉस्टल वार्डन दीक्षित ने सूचना दी कि कमरे में दो छात्राएं बेड पर बेहोश पड़ी हैं।

  
सुरिंदरपाल ने बताया कि जब उसने हॉस्टल पहुंचकर जांच की तो पाया कि हॉस्टल के पिछले भाग में लोहे की सीढ़ी, लोहा काटने वाला ब्लेड, प्लास और बारह बोर का जिंदा कारतूस पड़ा था। वहीं होश में आने के बाद छात्राओं ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह शाम का खाना खाने के बाद सभी कमरे में बैठी थी। इसी बीच हरप्रीत कौर (काल्पनिक नाम) ने उन्हें दूध पीने के लिए दिया। दूध को पीते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद क्या हुआ कुछ नहीं पता। पुलिस छात्रा के जान-पहचान वाले ठिकानों पर छापामारी कर रही है।

No comments:

Post a Comment