पति के साथ देखने गई फिल्म, हुआ इश्क और बन गया MMS
अहमदाबाद।ड्राईव-इन रोड स्थित हिमालया मॉल के सुपरवाईजर द्वारा एक विवाहित महिला का एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल की घटना सामने आई है। इस मामले में पुलिस ने सुपरवाईजर को गिरफ्तार कर जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है। दूसरी तरफ शिकायत दर्ज कराने के बाद बदनामी के डर से महिला अपने मायके मुंबई चली गई है।
मुंबई में रहने वाली रेणुका (26) की शादी पांच वर्ष पहले इंजीनियर हितेश (परिवर्तित नाम) से हुई थी। छुट्टियों के दिन पति-पत्नी अकसर ड्राइव-इन रोड पर स्थित हिमालया मॉल में फिल्म देखने जाया करते थे। इसी बीच रेणुका मॉल के सुपरवाईजर मनोज घुमाडिया के संपर्क में आ गई और कुछ दिनों बाद ही इनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हो गए।
अक्सर दोनों घर पर या होटलों में जाकर रंगरंलिया मनाया करते थे। इसी बीच मनोज ने मोबाइल से अंतरंग पलों के एमएमएस और फोटोग्राफ्स बना लिए थे। पिछले कुछ समय से मनोज ने रेणुका को इन्ही क्लीपिंग और फोटोग्राफ के जरिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था। अब तक रेणुका लगभग 90 हजार रुपए मनोज को किश्तों में दे चुकी थी। अंतत: मनोज की मांग बढ़ती चली गई और रेणुका ने तंग आकर इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करा दी। रेणुका की शिकायत पर पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार जांच की कार्रवाई शुरू कर दी है।
आरोपी दो दिन के रिमांड पर
पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार उन्होंने मनोज का मोबाइल और कुछ फोटोग्राफ्स भी जब्त किए हैं। हालांकि पुलिस मनोज को 5 दिन की रिमांड पर लेना चाहती थी लेकिन अदालत ने दो दिन की रिमांड की अनुमति दी है।
No comments:
Post a Comment