पंजाब चुनाव -2012: बादल के चेहरे पर दिखा दर्द
मुक्तसर/लुधियाना. हलका लंबी से शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार मुख्यमंत्री परकाश सिंह बादल और साझा मोर्चे के उम्मीदवार और मुख्यमंत्री के भाई गुरदास सिंह बादल ने शुक्रवार को अपना अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया। परकाश सिंह बादल ने अपने गांव बादल के गुरुद्वारा साहिब, मंदिर व मसजिद में शीश नवाने के बाद अपने आवास पर अकाली वर्करों के साथ बैठक की।
चुनाव आयोग की ओर से पकड़े जा रहे लाखों रुपए को गलत करार देते हुए कहा कि इसके कारण व्यापारी वर्ग परेशान हो रहा है, जबकि अभी तक नामांकन भी नहीं हुए हैं। इसके साथ ही साझा मोर्चा के उम्मीदवार गुरदास सिंह बादल प्रचार अभियान शुरू करते हुए लालबाई, चन्नू, वणवाला, धौला, फतेहपुर मनिया का दौरा किया। उनके साथ उनके पोते अर्जन बादल भी थे।
बादल के चेहरे पर दिखा दर्द
मुख्यमंत्री बादल ने कहा कि गठबंधन सत्ता में आता है तो वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। चुनाव अभियान की शुरुआत के दौरान जहां मुख्यमंत्री में चुनाव को लेकर जोश नजर आया, वहीं उनके चेहरे पर दर्द भी झलक रहा था। परकाश सिंह बादल ने इसे बदकिस्मती बताया कि इस बार चुनाव में वह अकेले हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सुरिंदर कौर नहीं है।
उन्होंने कहा कि इसका भी दुख है कि उनका भाई दास (गुरदास बादल) भी जीते जी उनका साथ छोड़ गया। उन्होंने वर्करों से कहा कि इस बार उनके भरोसे वे चुनाव मैदान में उतरे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि उनका यह भरोसा कभी नहीं टूटेगा।
No comments:
Post a Comment