Tuesday, 13 December 2011

tang


टांग पर जख्म और उसमें पड़े कीड़े, डॉ. ने डाली 'मिर्च'! 

 
जालंधर. एक तो मानसिक रोगी और गूंगा भी। टांग में बड़े जख्म में कीड़े पड़ चुके हैं। इलाज के लिए सिविल अस्पताल दाखिल कराया गया, लेकिन इलाज नहीं हो रहा।

रोगी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लाने वाली चाइल्ड लाइन जालंधर अस्पताल प्रबंधकों से नाराज है। चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने इलाज में कोताही बरतने वाले सेहत विभाग के डाक्टरों की शिकायत सिविल सर्जन और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट को कर दी है। उन्होंने इलाज की जिम्मेदारी लेते हुए दो दिन का समय मांगा है।

चाइल्ड लाइन की मेंबर दमन कौर और राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें रेलवे स्टेशन पर एक मानसिक मरीज मिला था, जिसकी एक टांग पर गहरा जख्म था और उसमें कीड़े पड़ चुके थे। पांच दिन पहले उन्होंने उसे सिविल अस्पताल दाखिल कराया था। अस्पताल में इस मरीज की तरफ बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

बार-बार कहने के बाद भी उसके कीड़ों का इलाज नहीं किया जा रहा है। अब उन्होंने इसकी शिकायत सिविल सर्जन डा. एचके सिंगला और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डा. अवतार चंद से की है।

अगर फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो डीसी प्रियांक भारती से इसकी शिकायत की जाएगी। इस बारे में डा. सिंगला और अवतार चंद का कहना है कि उन्होंने सभी स्टाफ और संबंधित डाक्टर को इलाज करने की हिदायत जारी कर दी है। इसमें कोताही नहीं बरती जाएगी।

No comments:

Post a Comment