अमृतसर. पुरानी रंजिश में दो भाइयों ने साथियों संग चौक बाबा साहिब सिंह में रहने वाले एक युवक का अपहरण करके उसके साथ कुकर्म किया और केश भी कत्ल कर दिए। साथ ही इसकी क्लिपिंग बनाकर नेट पर डाल दी गई। हालांकि पीड़ित सब कुछ सहन करके लज्जा के मारे चुप बैठा था, लेकिन नेट से उसकी असलियत सामने आने पर शोर मच गया।
इसे सहन न करते हुए उसने थाना सी डिवीजन की पुलिस को शिकायत कर दी। सी डिवीजन की पुलिस ने दोनों भाइयों सहित 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीड़ित युवक दरबार साहिब में कार्यरत सेवादार जगजीत सिंह का बेटा है। इसके कुछ दिन पहले दोनों भाइयों से उसकी लड़ाई हुई थी और इसी रंजिश में ही उन्होंने उसे फोन करके जलियांवाला बाग बुलाया था।
आरोपी अकाली मार्केट में रहने वाले रणजोध सिंह उर्फ जोधा और परमजीत सिंह उर्फ पम्मा सहित 13 अज्ञात लोग हैं। जगजीत सिंह ने बताया कि आठ जनवरी को शाम साढ़े आठ बजे आरोपियों ने राजीनामे के लिए उसे जलियांवाला बाग के पास बुलाया। जब वह जा रहा था तो उन्होंने रेलवे स्टेशन के पास से तलवारों से धमकाकर उसका अपहरण कर लिया। वे उसे एक इमारत के बाथरूम में ले गए और वहां उससे कुकर्म किया। साथ ही उसके केश कत्ल कर दिए और जेब में पड़े एक हजार रुपए और मोबाइल छीनकर अपने पास रख लिया।
किसी तरह उनके चंगुल से छूटने के बाद वह घर पहुंचा तो लोक-लज्जा से किसी को कुकर्म के बारे में बता नहीं सका। इसलिए उसने पुलिस को शिकायत नहीं की। लेकिन दूसरी ओर आरोपियों ने उसे बदनाम करने के लिए कुकर्म के वक्त बनाई गई क्लिपिंग नेट पर डाल दी और जानकारी मोबाइल में दे डाली। बात खुलते-खुलते जब उस तक पहुंची तो उसे बहुत शर्मिदगी उठानी पड़ी, जिससे उसने पुलिस को शिकायत कर दी। जांच के बाद सब इंस्पेक्टर रणधीर सिंह ने केस दर्ज कर लिया है।
No comments:
Post a Comment